CISCE ICSE, ISC Results 2017: आज आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे
दिल्ली:
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आज आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. नतीजों की घोषणा दोपहर 3 बजे की जाएगी. रिजल्ट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी होगा. छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे. सीआईएससीई हर वर्ष इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई यानि 10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी यानि 12वीं) एग्जामिनेशन आयोजित करवाती है.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ऑफिशियल वेबसाइट (cisce.org) पर जाएं.
- 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आईसीएसई रिजल्ट पर क्लिक करें.
- 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आईएससी रिजल्ट पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और रिजल्ट चेक करें.
- इसके बाद अपने इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीआईएससीई हेल्पडेस्क - ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क किया जा सकता है. या 022-67226106 पर कॉल भी कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
10वीं के रिजल्ट के लिए- छात्र अपना रिजल्ट एक एसएमएस भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं. ICSE रिजल्ट के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ICSE व अपना 7 अंकों वाला आईडी टाइप करें. इस तरह - ICSE 1234567 (7 अंकों वाला ID)। ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें.
12वीं के रिजल्ट के लिए- इसी तरह ISC का रिजल्ट भी एसएमएस से प्राप्त किया जा सकता है. अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों वाला ID). ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें.
इस साल देर से शुरू हुए थे एग्जाम
गौरतलब है कि आईसीएसई के एग्जाम में पांच विधानसभा चुनावों के कारण थोड़ी देरी की गई थी. आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी.
2016 में कैसा रहा था रिजल्ट
2016 में 12वीं में जहां 96.46 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 10वीं में 98.5 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली. 10वीं की परीक्षा में ओडिशा के अभिनीत परीचा 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे थे. 12वीं कक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक के साथ मुंबई की आद्या मादी पहले स्थान पर रही थी.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ऑफिशियल वेबसाइट (cisce.org) पर जाएं.
- 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आईसीएसई रिजल्ट पर क्लिक करें.
- 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आईएससी रिजल्ट पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और रिजल्ट चेक करें.
- इसके बाद अपने इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीआईएससीई हेल्पडेस्क - ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क किया जा सकता है. या 022-67226106 पर कॉल भी कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
10वीं के रिजल्ट के लिए- छात्र अपना रिजल्ट एक एसएमएस भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं. ICSE रिजल्ट के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ICSE व अपना 7 अंकों वाला आईडी टाइप करें. इस तरह - ICSE 1234567 (7 अंकों वाला ID)। ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें.
12वीं के रिजल्ट के लिए- इसी तरह ISC का रिजल्ट भी एसएमएस से प्राप्त किया जा सकता है. अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों वाला ID). ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें.
इस साल देर से शुरू हुए थे एग्जाम
गौरतलब है कि आईसीएसई के एग्जाम में पांच विधानसभा चुनावों के कारण थोड़ी देरी की गई थी. आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी.
2016 में कैसा रहा था रिजल्ट
2016 में 12वीं में जहां 96.46 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 10वीं में 98.5 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली. 10वीं की परीक्षा में ओडिशा के अभिनीत परीचा 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे थे. 12वीं कक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक के साथ मुंबई की आद्या मादी पहले स्थान पर रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं