
ISC, ICSE Result: आज रिजल्ट घोषित होंगे. 3 बजे CISCE की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है
नई दिल्ली:
CISCE (काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) ने 10वीं यानी ICSE और 12वीं यानी ISC के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही देश भर के करीब 2 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार रिजल्ट बेहतर रहा. इस बार 10वीं (ICSE) में 98.51 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
दक्षिण में पास पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 99.69 फीसदी रहा. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. SMS से भी रिजल्ट हासिल किया जा सकता है. इस बार बोर्ड ने हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है. अगर किसी स्कूल को रिजल्ट में कोई दिक्कत है तो वह ciscehelpdesk@orioninc.com पर ई-मेल कर सकता है या 022-67226106 पर बात की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : ISC, ICSE एग्जामिनेशन के लिए घटाए गए पासिंग मार्क्स
पांच सिंपल स्टेप में देखें ICSE-ISC रिजल्ट
1 - सबसे पहले सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org को खोलें और 'रिजल्ट 2018' के लिंक पर क्लिक करें
2 - कोर्स ऑप्शन में से ICSE या ISC या चुनें
3 - इसके बाद अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें
4 - इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा
5 - प्रिंट आउट या सेव के लिए स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों का चुनाव करें
इस फॉर्मेट में दिखेगा रिजल्ट :
SHASHANK TIWARI ENG-98, HIN-87, HCG-95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA
दक्षिण में पास पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 99.69 फीसदी रहा. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. SMS से भी रिजल्ट हासिल किया जा सकता है. इस बार बोर्ड ने हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है. अगर किसी स्कूल को रिजल्ट में कोई दिक्कत है तो वह ciscehelpdesk@orioninc.com पर ई-मेल कर सकता है या 022-67226106 पर बात की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : ISC, ICSE एग्जामिनेशन के लिए घटाए गए पासिंग मार्क्स
पांच सिंपल स्टेप में देखें ICSE-ISC रिजल्ट
1 - सबसे पहले सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org को खोलें और 'रिजल्ट 2018' के लिंक पर क्लिक करें
2 - कोर्स ऑप्शन में से ICSE या ISC या चुनें
3 - इसके बाद अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें
4 - इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा
5 - प्रिंट आउट या सेव के लिए स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों का चुनाव करें
इस फॉर्मेट में दिखेगा रिजल्ट :
SHASHANK TIWARI ENG-98, HIN-87, HCG-95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं