Chhattisgarh Class 10 and 12 Supplementary Exam Schedule: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं और वोकेशनल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 28 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगी. CGBSE कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी और 15 दिसंबर तक जारी रहेंगी. वहीं CGBSE कक्षा 12वीं की वोकेशनल सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर को शुरू होंगी और 14 दिसंबर तक चलेगी.
CGBSE कक्षा 10वीं की सप्लमेंट्री परीक्षाएं दोपहर 1 से 4 बजे के बीच निर्धारित की गई हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं कक्षा 12वीं की हालांकि शुरू होंगी सुबह 8:30 से 11:30 के बीच आयोजित की जाएगी. (परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)
बता दें, परीक्षा की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर समय और निर्देशों के साथ जारी कर दी है. परीक्षा कोरोना संकट के बीच आयोजित हो रही है, ऐसे में कोरोना वायरस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
इस साल बोर्ड ने 23 जून को छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम और कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा की थी. कुल 3,92,153 छात्र CGBSE बोर्ड से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 73.62% पास हुए हैं. CGBSE के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 2,77,563 उपस्थित हुए थे और 70.69% छात्रों ने परीक्षा पाल की है. जो उम्मीदवार असंतुष्ट हैं और जो छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं, वे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं