CBSE Term 1 Result 2021: रविवार तक आ सकता है सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट, इस साइट से करें चेक

CBSE 10th, 12th Term 1 Results : बोर्ड के एक अधिकारी ने इस सप्ताह के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा परिणाम आने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रविवार तक आ सकता है टर्म 1 रजिल्ट
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Term 1 Results : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) रविवार तक कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है. हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने इस सप्ताह के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम घोषित किए जाने का संकेत दिया था. अधिकारी ने कहा था, ‘इस सप्ताह 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए टर्म 1 के परिणाम घोषित होने की संभावना है. एक बार पुष्टि होने के बाद बोर्ड परिणाम की तारीख की घोषणा करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा और परिणाम से जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइटों को देखते रहें.'

 ये भी पढ़ें ः CBSE Term 1 Result 2021: आज टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा नहीं करेगा सीबीएसई, प्रवक्ता ने कहा

जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र टर्म 1 परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर एप और डिजिलॉकर के वेबसाइट digilocker.gov.in से भी जांच सकते हैं. टर्म 1 परीक्षा परिणाम को जानने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर छात्र न सिर्फ टर्प 1 परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं बल्कि उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Advertisement

भले ही सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा नहीं की है लेकिन बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. छात्रों का अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद ही आएगा. बोर्ड की परीक्षा और टर्म 1 परिणाम से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट या उसके ट्विटर अकाउंड को फॉलो कर सकते हैं. सीबीएसई ने पिछले साल बोर्ड रिजल्ट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी.

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः CBSE Term 1 Result 2021: इन तरीकों से चेक कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट और टर्म 2 की डेट शीट अपडेट

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल