CBSE Term 1 Result: टर्म-2 एग्जाम डेट की घोषणा के बाद जारी किए जाएंगे बोर्ड रिजल्ट, इस वेबसाइट और डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें चेक

CBSE Term 1 Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू करेगा. टर्म-2 परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही बोर्ड एक-दो दिन में कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
26 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा टर्म-2 परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही बोर्ड एक-दो दिन में कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वो cbseresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. सीबीएसई की ओर कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. परीक्षा को हुए काफी समय हो गया है और ऐसे में छात्र बस नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सीबीएसई की ओर से बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि हम आपको बता देंगे जब रिजल्ट जारी करने की तारीख तय होगी. 

इस तरह से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उन्हें बोर्ड की साइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा  डिजिलॉकर पर जाकर भी नतीजे देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result : सीबीएसई के कक्षा10वीं और 12वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए ये डिटेल तैयार रखें

Advertisement

सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से देखने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या, या स्कूल आईडी का उपयोग करना होगा.

Advertisement

डिजिलॉकर पर इस तरह से चेक करें नतीजे

डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट के जरिए भी सीबीएसई के नतीजे देखे जा सकते हैं. छात्रों को मोबाइल फोन पर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. अपना परिणाम देखने के लिए पंजीकरण करना होगा. पूछी गई जानकारी सही से भरनी होगी.

Advertisement

दो टर्म में होगी बोर्ड परीक्षा

ये पहली बार है जब बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया जा रहा है. 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब टर्म 2 की परीक्षा होने वाली है. सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में होने वाली हैं. ऐसे में उम्मीद है टर्म 2 परीक्षा शुरू होने से पहले ही टर्म 1 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं की गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur Breaking News: कानपुर के Chakeri Airport पर Bomb अफवाह से मची अफरा-तफरी