
CBSE 10th Result 2018: 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CBSE 10th Result 2018: आज शाम 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे.
16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी.
10वीं के नतीज cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नंदिनी करती थीं 5 घंटे पढ़ाई
नंदिनी के 500 में से 499 अंक आए हैं. वो रोज 5 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. बिना कोई ट्यूशन के वो खुद ही पढ़ाई करती थीं. किसी सवाल में परेशानी होने पर वो अपने स्कूल टीचर्स से मदद लेती थीं.
पापा ने की रिमझिम की मदद
नंदिनी की ही तरह रिमझिम के भी 500 में से 499 अंक आए हैं. वो भी बिना ट्यूशन के घर में ही पढ़ाई किया करती थीं. पापा उनकी मदद किया करते थे. जिसके कारण उनको ये सफलता हासिल हुआ
इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी. स्टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जाम (AISSE) यानी कि 10वीं के नतीज cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं. स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करते वक्त अपना एडमिट कार्ड साथ में रखें.
CBSE Class 10 results for 2017-18 declared
— Anil Swarup (@swarup58) May 29, 2018
इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. बता दें, इस साल 10वीं के अंग्रेजी पेपर में टाइपिंग एरर की वजह से उन सभी लोगों को एक्सट्रा दो नंबर दिए जाएंगे जिन्होंने परीक्षा दी थी. वहीं 2017 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
मेघना श्रीवास्तव ने CBSE 12वीं में किया टॉप, मोदी सरकार के 4 साल पूरे, अब तक की 5 बड़ी खबरें
गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें:
स्टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्टेप 2: 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' सर्च करें.
स्टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्ट चेक करें. वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्प के जरिए भी CBSE 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर कराना होगा.
CBSE 12th टॉपर Meghna Srivastava का सक्सेस मंत्र, VIDEO में जानें 99.8% मार्क्स का राज़
CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट
cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
टिप्पणियां SMS के जरिए इस तरह चेक करें CBSE results 2018 का रिजल्ट
स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं