CBSE बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में फैलाई जा रही फेक न्यूज, निराधार सूचनाओं को लेकर सीबीएसई ने अलर्ट जारी किया है. बोर्ड का कहना है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा का आयोजन सरल तरीक से हो सके इसके लिए बोर्ड ने सारी तैयारियां कर ली हैं. बोर्ड का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने के लिए फर्जी वीडियो, मैसेज और सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे इन सब अफवाहों पर यकीन न करें.
बोर्ड ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त न हों. अगर ऐसा करते हैं तो अफवाह फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा सकती है. सीबीएसई का कहना है कि अगर इस तरह की कोई भी घटना बोर्ड के संज्ञान में आती है तो इस पर फौरन कानूनी कार्रवाई की जाएगाी.
बोर्ड ने लोगों से भी अपील की है कि बोर्ड का परीक्षाओं के आयोजन में सहयोग दें और अफवाहों और निराधार सूचनाओं के चक्कर में न पड़ें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं