CBSE 12th Term 1 Result 2021: कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने जारी किया फेक न्यूज अलर्ट

CBSE 12th Term 1 Result 2021: सीबीएसई ने छात्रों और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए नोटिस को फर्जी करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बोर्ड ने नोटिस को फर्जी बताया
नई दिल्ली:

CBSE 12th Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं के टर्म 1 के परीक्षा परिणाम को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फर्जी नोटिस में सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे का उल्लेख किया गया है. सीबीएसई ने छात्रों और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए इस नोटिस को फर्जी करार दिया.

ये भी पढ़ें ः CBSE Term 2 Practical Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले छात्र इन निर्देशों का रखें ध्यान

Advertisement

CBSE Term 1 Result 2021: टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी होंगे इस हफ्ते, रिजल्ट के जुड़े अपडेट के लिए यह आर्टिकल पढ़ें  

Advertisement

जेईई मेन और सीबीएसई टर्म 2 के बीच हम बनें सैंडविच, बच्चों ने की शिकायत

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया था कि कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा परिणाम शुक्रवार तक और उसके बाद कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. अधिकारी ने परिणाम के तैयार होने की बात भी कही थी. बोर्ड द्वारा जैसे ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा परिणाम को देख और चेक कर सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा.

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 परिणाम 2022 डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉगिन करें. इसके बाद अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

Advertisement

पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. बीते दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 की परीक्षा तिथि की घोषणा की थी. टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी. इस परीक्षा में छात्रों को वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देना होगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

बता दें कि सीबीएसई यह पहले ही कह चुका है कि वह कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 के परिणाम को पास या फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में घोषित नहीं करेगा. अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद प्रकाशित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
2026 के बाद होने वाले Delimitation का Stalin, Siddaramaiah क्यों कर रहें हैं विरोध? | NDTV Xplainer