केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Compartmental Result) जारी करेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (CBSE Compartmental Result) बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन देश में कई जगहों पर 2 जुलाई, 2019 से 9 जुलाई, 2019 के बीच हुआ था. वहीं, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई, 2019 को किया गया था. हाल ही में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक किया जा सकेगा.
CBSE 10th Compartmental Result यूं कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 6 मई को घोषित किया था. इस साल 10वीं में कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 10वीं में 97 बच्चों ने टॉप किया. पहली रैंक पर 13 बच्चें, दूसरी रैंक पर 25 और तीसरी रैंक पर 59 बच्चे थे.
अन्य खबरें
यूपी के स्कूलों में विटामिन डी की पूर्ति के लिए धूप में बैठाए जाएंगे बच्चे
एक साथ एक से अधिक डिग्री करने की मिल सकती है इजाजत, यूजीसी ने बनाई समिति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं