How was the CBSE Board Result 2024 of the capital Delhi: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम कल यानी 13 मई को घोषित कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में त्रिवेंद्रम टॉप पर रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भी रिजल्ट शानदार रहा है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.99 प्रतिशत रहा है, पिछले साल सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 91.59 प्रतिशत रहा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सरकारी स्कूलों की सराहना की.
अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को इस “ शानदार प्रदर्शन' के लिए मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, “ सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 96.99 प्रतिशत का शानदार परिणाम आया है! यह न केवल पिछले वर्ष के हमारे अपने प्रदर्शन से अच्छा है, बल्कि यह सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है....”
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आंकड़े भी साझा किए. इन आंकड़ों के मुताबिक 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.59 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि 2023-24 के लिए सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणामों में दिल्ली सरकार के स्कूलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत 87.98 प्रतिशत से अधिक है.