विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

BSTC Councelling Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

BSTC Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी की दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जारी कर दिया गया है.

BSTC Councelling Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक
BSTC Second Round Counselling Result: सेकंड राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

BSTC Counselling Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी की दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट (BSTC Allotment Result) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार ये चेक कर सकते हैं कि दूसरे राउंड (BSTC Second List 2019) की काउंसलिंग के तहत उन्हें कौन सा कॉलेज अलॉट किया गया है. उम्मीदवार  22 से 25 सितंबर तक अलॉटमेंट फीस जमा करा सकते हैं. उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज में 22 से 26 सितंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा.  उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
 

BSTC Result 2019 (Allotment Result) डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Print Allotment Letter / Check Allot Status For Second Round (General)
Print Allotment Letter / Check Allot Status For Second Round (Sanskrit)
Print Allotment Letter / Check Allot Status For Second Round (L.M, Bhasha)


BSTC Second Round Counselling Result 2019 इन स्टेप्स से देखें

स्टेप 1: उम्मीदवार वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Print Allotment Letter / Check Allot Status For Second Round के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5: रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.

आपको बता दें कि बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली प्री.डी.एल.एड. परीक्षा का रिजल्ट 3 जुलाई को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 80.47 फीसदी अंकों के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था. बीएसटीसी परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केंद्रों पर 26 मई को आयोजित की गई थी. बीएसटीसी परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्रमुख संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन होता है.

अन्य खबरें
मजदूर के बेटे ने दिल्ली सरकार की फ्री कोचिंग की मदद से पास की NIT परीक्षा, अब ये अफसर उठाएंगे खर्च
देश में सिर्फ 2.5 प्रतिशत कॉलेज कराते हैं PhD, विज्ञान वर्ग के छात्र हैं सबसे आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com