BSEB 10th, 12th Exams 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शेड्यूल आज दोपहर 3 बजे

BSEB 10th, 12th Exams 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BSEB 10th, 12th Exams 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शेड्यूल आज दोपहर 3 बजे
नई दिल्ली:

BSEB 10th, 12th Exams 2023: बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का बोर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी आज, 9 दिसंबर 2022 को मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. बीएसईबी के अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर शुक्रवार, 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और विविध परीक्षाओं का शेडयूल जारी करेंगे. हर साल लाखों बच्चे बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देते हैं. 

टीचर के 7000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, 9 जनवरी से पहले करें आवेदन

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल (class 10th and class 12th time table) बिहार विद्यालय परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की जएगी. साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र संबंधित स्कूलों से भी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन 

Advertisement

बिहार बोर्ड हर साल जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता आया है. पिछले साल, बीएसईबी ने 17 फरवरी को कक्षा 10वीं की परीक्षा और 1 फरवरी को कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाती हैं. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होती है, जो दोपहर 12.45 बजे खत्म होती है. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होती और 5 बजे खत्म होती है.

Advertisement

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

Advertisement

बीएसईबी 10वीं 12वीं परीक्षा 2023: ऐसे चेक करें टाइम टेबल 

1.बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने खुद को पंजीकृत किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 

2.होमपेज पर नवीनतम अपडेट सेक्शन पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

4.अब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर खुल जाएगी.

5.इसके बाद उस पर उल्लिखित विवरण के माध्यम से जाओ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India