BMC का बड़ा ऐलान- नगर निगम के स्कूलों का नाम बदलकर रखा जाएगा 'मुंबई पब्लिक स्कूल'

महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा की है. बीएमसी ने कहा है कि वे अपने स्कूलों का नाम बदलकर "मुंबई पब्लिक स्कूल" करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BMC का बड़ा ऐलान- अपने स्कूलों का नाम बदलकर रखेगी 'मुंबई पब्लिक स्कूल'
मुंबई:

महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा की है. बीएमसी ने कहा है कि वे अपने स्कूलों का नाम बदलकर "मुंबई पब्लिक स्कूल" करेगी. BMC ने यह भी ऐलान किया है कि इसके लिए MPS का नया लोगो भी तैयार किया जाएगा. बता दें कि बीएमसी के प्राइमरी के 963 और सेकेंडरी के 224  स्कूल हैं. 

बता दें कि BMC द्वारा लिया गया यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों के नाम की तरह ही जाने जाएंगे.

BMC ने अपना शिक्षा का बजट पेश किया है. इस बार बीएमसी ने साल 2020-21 के लिए 2945.78 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट रखा है, जो पिछली बार से काफी ज्यादा है. पिछली बार शिक्षा का बजट 2374.54 करोड़ का था.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर