Bihar Board 12th Result 2018 Declared: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 3 महीने बाद रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए. साइंस में 44.71 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. NEET ऑल इंडिया टॉपर कल्पना कुमारी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना के नीट में 720 में से 691 अंक प्राप्त किए थे.
Bihar Board 12th Result: ये हैं बिहार की साइंस टॉपर, NEET में भी किया था ऑल इंडिया टॉप
इस साल बिहार के 12वीं बोर्ड परीक्षा में 52.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से निधी सिन्हा ने टॉप किया है. उन्होंने 434 अंक हासिल किए. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 1,384 सेंटर्स पर परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. वहीं खबर है कि बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे 20 जून को जारी करने जा रहा है.
Bihar Board 12th Result 2018 Live Update: घोषित हुआ बिहार के 12वीं का रिजल्ट
ऐसे करें Bihar Board 12th Result 2018 या BSEB 12th Result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्टूडेंट ने इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
BSEB 12th Result थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि examresults.net, indiaresults.com पर भी देखा जा सकता है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं.
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Science Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12S<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Arts Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12A<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Commerce Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12C<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
Bihar Board 12th Result: ये हैं बिहार की साइंस टॉपर, NEET में भी किया था ऑल इंडिया टॉप
इस साल बिहार के 12वीं बोर्ड परीक्षा में 52.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से निधी सिन्हा ने टॉप किया है. उन्होंने 434 अंक हासिल किए. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 1,384 सेंटर्स पर परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. वहीं खबर है कि बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे 20 जून को जारी करने जा रहा है.
Bihar Board 12th Result 2018 Live Update: घोषित हुआ बिहार के 12वीं का रिजल्ट
ऐसे करें Bihar Board 12th Result 2018 या BSEB 12th Result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्टूडेंट ने इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
BSEB 12th Result थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि examresults.net, indiaresults.com पर भी देखा जा सकता है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं.
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Science Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12S<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Arts Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12A<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Commerce Result 2018 का रिजल्ट
SMS - BSEB12C<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं