Bihar Board 12th Compartment Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन का तरीका

Bihar Board 12th Compartment Result 2022: बीएसईबी इंटरमीडिएट ( BSEB Intermediate) (कक्षा 12वीं) के कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम (compartment exam results) से असंतुष्ट छात्र आंसर-शीट की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bihar Board 12th Compartment Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Bihar Board 12th Compartment Result 2022: बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी इंटरमीडिएट ( BSEB Intermediate) की कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम (compartment exam results) से असंतुष्ट छात्र अपने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर स्क्रूटनी / री-चेकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार बीएसईबी कक्षा 12वीं स्क्रूटनी के लिए 6 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को अपनी आवेदन आईडी और पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी. ये भी पढ़ें ः Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 Admit Card: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Bihar Board 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी, शेड्यूल की पूरी जानकारी यहां पर

Bihar Board Class 10th Result 2022: बीएसईबी टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप, नकद सहित ढेर सारे ईनाम

Bihar Board Inter Compartment Result 2022: स्क्रूटनी के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर "स्क्रूटनी अप्लाई फॉर इंटर कम्पार्ट कम स्पेशल एग्जाम 2022" लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब अपना एप्लीकेशन आईडी और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

4.प्रत्येक विषय के सामने बक्सों पर क्लिक करके स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए विषयों का चयन करें.

5.'शुल्क भुगतान' विकल्प पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान करें.

Advertisement

बीएसईबी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे. इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 44,084 छात्र और 2,115 छात्रों ने बिहार स्पेशल एग्जाम दी थी.

Advertisement

बीएसईबी ने उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की, जो किसी विषय को पास करने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करके एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए थे. जबकि बिहार बोर्ड इंटर स्पेशल परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होने में असमर्थ थे. बीएसईबी इंटर कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 62.53 प्रतिशत और 67.52 प्रतिशत है. बिहार बोर्ड ने 9 मई को बीएसईबी इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा आंसर-की को जारी किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका