विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट छात्रों के लिए BIEAP ने जारी किया एग्‍जाम टाइम टेबल

फर्स्‍ट ईयार के छात्रों की परीक्षा 28 फरवरी, 2018 से शुरू होगी और सेकेंड ईयर के लिए परीक्षा मध्यवर्ती छात्रों से शुरू होगी जिसके डेट 1 मार्च, 2018 है. अधिक जानकारी के लिए आप BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. फर्स्‍ट ईयर के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च को समाप्त होगी और सेकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षा 19 मार्च, 2017 को खत्म हो जाएगी.

फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट छात्रों के लिए BIEAP ने जारी किया एग्‍जाम टाइम टेबल
इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश ने फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर की इंटरमीडिएट आईपीई परीक्षा 2018 के लिए अस्थायी टाइम टेबल जारी कर दिया है. फर्स्‍ट ईयार के छात्रों की परीक्षा 28 फरवरी, 2018 से शुरू होगी और सेकेंड ईयर के लिए परीक्षा मध्यवर्ती छात्रों से शुरू होगी जिसके डेट 1 मार्च, 2018 है. अधिक जानकारी के लिए आप BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. फर्स्‍ट ईयर के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च को समाप्त होगी और सेकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षा 19 मार्च, 2017 को खत्म हो जाएगी.

फर्स्‍ट ईयर IPE 2018 का टाइम टेबल इस प्रकार है:
February 28, 2018 - (पार्ट II) सेकेंड लैंग्‍वेज पेपर I
March 3, 2018 – इंग्लिश पेपर I
March 6, 2018 - गणित पेपर आइए / वनस्पति विज्ञान पत्र I / सिविक्स पेपर I / साइकोलॉजी पेपर I
March 8, 2018 - गणित पेपर आईबी / जूलॉजी पेपर I / हिस्ट्री पेपर I
March 10, 2018 - भौतिकी पेपर I / अर्थशास्त्र पेपर I / क्‍लासिकल लैंग्‍वेज पेपर I
March 13, 2018 - कैमिस्ट्री पेपर I / कॉमर्स पेपर I / सोशियोलॉजी पेपर I / फाइन आर्ट्स, म्यूज़िक पेपर I
March 15, 2018 - जिओलॉजी पेपर I / होम साइंस पेपर I / लोक प्रशासन पेपर I / लॉजिक पेपर I / ब्रिज कोर्स मैथ्स पेपर I
March 17, 2018 – मॉर्डन लैंग्‍वेज पेपर I/ भूगोल पेपर I
 IPE 2018 सेकेंड ईयर का टाइम टेबल इस प्रकार है
March 1, 2018 - 2nd लैंग्‍वेज पेपर II
March 5, 2018 – इंग्लिश पेपर II8
March 7, 2018 - गणित पेपर IIA / वनस्पति विज्ञान पेपर II / नागरिक पेपर II / मनोविज्ञान पेपर II
March 9, 2018 - गणित पेपर IIB / जूलॉजी पेपर II / इतिहास पेपर II
March 12, 2018 - भौतिकी पेपर II / इकोनॉमिक्स पेपर II / क्लासिकल भाषा पेपर II
March 14, 2018 - कैमिस्ट्री पेपर II / कॉमर्स पेपर II / समाजशास्त्र पेपर II / फाइन आर्ट्स, म्यूज़िक पेपर II
March 16, 2018 - भूविज्ञान पेपर II /होम साइंस पेपर II/ लोक प्रशासन पत्र II / लॉजिक पेपरII/ ब्रिज कोर्स मैथ्स पेपर II
March 19, 2018 – मॉर्डन्‍ लैंग्‍वेज पेपर II/ भूगोल पेपर II

एथिक्स और मानव वैल्यू परीक्षा 27 जनवरी 2018 और पर्यावरण शिक्षा परीक्षा आयोजित करने की तिथि 29 जनवरी 2018 है. व्यावहारिक परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथियां 1 फरवरी 2018 से 21 फरवरी, 2018 तक हैं.


 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com