विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

AP Ed.CET 2018: रिस्पॉन्स शीट जारी, 25 अप्रैल को आ सकता है रिजल्‍ट

एपी Ed.CET 2018  बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. रिस्‍पॉन्‍स शीट को आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि फाइनल रिजल्‍ट 25 अप्रैल, 2018 को घोषित किया जाएगा.

AP Ed.CET 2018: रिस्पॉन्स शीट जारी, 25 अप्रैल को आ सकता है रिजल्‍ट
APSCHE ने एपी Ed.CET 2018 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिया है. परीक्षा 19 अप्रैल, 2018 को श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति द्वारा APSCHE की तरफ से आयोजित की गई थी. एपी Ed.CET 2018  बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. रिस्‍पॉन्‍स शीट को आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि फाइनल रिजल्‍ट 25 अप्रैल, 2018 को घोषित किया जाएगा.
 AP Ed.CET 2018 की रिस्‍पॉन्‍स शीट को ऐसे करें डाउनलोड?
Step one: सबसे पहले AP Ed.CET की ऑफिशियल वेबसाइट www.sche.ap.gov.in/EDCET पर जाएं.
Step two: होम पेज पर Response Sheet link पर क्लिक करें.
Step three: अब अपना AP Ed.CET का रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.
Step four: अब अपना हॉल टिकट नम्‍बर दर्ज करें.
Step five: अब 'Get Key Details' बटन पर क्लिक करें.
Step six: रिस्‍पॉन्‍स शीट आपके सामने आ जाएगी.
 
AP ED.CET 2018
AP Ed. CET 2018 आंध्रप्रदेश के 16 राज्‍यों में आयोजित किया गया था. जिसमें ऑब्‍जेक्टिव टाइप 150 सवाल पूछे गए थे, जिनके जवाब 2 घंटे में देने थे. एंट्रेस टेस्‍ट में क्‍वालीफाई करने के लिए 37 अंक अनिवार्य थे. वहीं एससी\एसटी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए रैंकिंग में कोई क्‍वलीफाई मार्क्‍स नहीं थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
AP Ed.CET 2018: रिस्पॉन्स शीट जारी, 25 अप्रैल को आ सकता है रिजल्‍ट
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com