AMU Entrance Exam Results 2020: एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

AMU Entrance Exam 2020 Result: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर आज एएमयू प्रवेश परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AMU Entrance Exam Results 2020: एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम जारी हो गए है.
नई दिल्ली:

AMU Entrance Exam 2020 Result: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर आज एएमयू प्रवेश परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. प्रवेश परीक्षा के परिणाम में उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक शामिल हैं. रिजल्ट पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड किए जा सकते हैं. अलग-अलग एएमयू संकायों के लिए परिणाम अलग-अलग घोषित किए गए हैं. 

 Faculty of Agricultural Sciences merit list

 Faculty of Management Studies and Research 

Faculty of Social Sciences

 Faculty of Medicine merit list - girls

 Faculty of Medicine merit list - boys

 Senior Secondary Schools and Diploma in Engineering merit list- (लड़के) 

Senior Secondary Schools and Diploma in Engineering merit list- ( लड़कियां)

AMU Entrance Exam 2020 Result:ऐसे चेक करें प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाएं.
- इसके बाद एडमिशन टैब के अंदर  Results of Admission Tests 2020-21 के लिंक पर क्लिक करें. 
- आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
- अब एंट्रेंस एग्जाम सेलेक्ट करें, जिसके लिए आवेदन किया है.
- एएमयू एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2020 पीडीएफ फाइल के रूप में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करके आप भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. 

आरक्षित उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट 2020 अलग से जारी की गई है. चयनित एएमयू 2020 उम्मीदवारों को अधिसूचना और ईमेल के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article