विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2019

AIIMS PG Result 2019: जारी हुआ एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें

आज AIIMS PG Result वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एसएमएस या मेल के माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा.

AIIMS PG Result 2019: जारी हुआ एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें
AIIMS PG Result 2019: एम्स पीजी एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्‍ली:

AIIMS PG 2019 Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स पीजी एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट (AIIMS PG Entrance Result 2019) जारी कर दिया है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज जैसे MD, MS, MCh, DM, MDS में एडमिशन के लिए आयोजित की गई एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट (AIIMS PG Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (AIIMS Result 2019) इस वेबसाइट पर जाकर ही चेक कर सकते हैं. एंट्रेंस परीक्षा 17 नवंबर 2019 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी. एम्स ने 18 नवंबर को सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी थी. 
 

AIIMS PG 2019 Result एक क्लिक में देखें
 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
AIIMS PG Result 2019 Direct Link


AIIMS PG Result 2019 इन स्टेप्स से करें चेक
 

aiims result, aiims pg result, aiims pg result 2019AIIMS PG Result चेक करने के आसान स्टेप्स..


स्टेप 1: एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
स्टेप 2: यहां होमपेज पर ही Results लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद AIIMS PG Result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: इसके बाद एम्स पीजी रिजल्ट पीडीएफ के दिखाई देगा.
स्टेप 5: इस पीडीएफ में अपना नाम सर्च करें.

आपको बता दें कि AIIMS PG एंट्रेंस परीक्षा 7 एम्स में 500 सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी. काउंसलिंग के लिए मॉक राउंड की संभावित तारीख 2 दिसंबर 2019 है. काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी एम्स की सभी वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी. 

पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एम्स दिल्ली में कुल 152 सीटें और बाकी के सभी एम्स में कुल 169 सीटें हैं.

एम्स भोपाल- 50
एम्स भुवनेश्वर- 64
एम्स जोधपुर- 59
एम्स पटना- 65
एम्स रायपुर- 61
एम्स ऋषिकेश- 78

अन्य खबरें
CLAT 2020: क्‍लैट की तारीख का ऐलान, परीक्षा में किए गए ये बड़े बदलाव
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, बायोटेक्नोलॉजी में दुनिया में अव्वल बन सकता है भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com