विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

5वीं कट ऑफ लिस्ट के बाद डीयू के कॉलेजों को मिल सकती है अपनी एडमिशन प्रक्रिया की छूट

5वीं  कट ऑफ लिस्ट के बाद डीयू के कॉलेजों को मिल सकती है अपनी एडमिशन प्रक्रिया की छूट
दिल्ली विश्वविद्यालय अपने कॉलेजों को पांचवी कट ऑफ सूची के बाद खाली रह जाने वाली सीटों के लिए अपने दाखिला प्रक्रिया पर फैसला करने में खुली छूट दे सकता है। यह पांचवी सूची आगामी शैक्षिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंतिम मेरिट लिस्ट होगी।

विश्वविद्यालय ने दाखिला नीति तैयार करने के वास्ते विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के डीनों, नौ कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों और कार्यकारी एवं शैक्षिक परिषदों के सदस्यों वाली 24 सदस्यीय कमेटी बनायी है। नीति को इस महीने के अंत तक अधिसूचित किया जाएगा।

कमेटी अपनी अंतिम सिफारिश कुलपति को सौंपेगी जो सत्र के लिए दाखिला नीति पर फैसला लेंगे।

कमेटी के एक सदस्य ने कहा, ‘‘विभिन्न कॉलेजों के प्राधानाचार्यों ने पूर्व में विभिन्न कट ऑफ से दाखिला प्रक्रिया में देरी के मुद्दे को उठाया था लेकिन प्रक्रिया खत्म होने के साथ सीट खाली रह जाना भी अच्छा विचार नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस बार तय किया गया है कि पिछले वषरें में 12 कट ऑफ तक जारी होने के विपरीत इस बार अधिकतम पांच कट ऑफ सूची होगी।’’ सदस्य ने आगे कहा कि योग्यता तय करने को लेकर रजिस्ट्रार पर निर्भर रहने की बजाए रिक्त पद को भरने में कॉलेज अपनी प्रक्रिया तय करने के लिए आजाद होगा।

हालांकि, कॉलेजों को पहले से ही अपनी प्रक्रिया अधिसूचित कर सुनिश्चित करने को कहा जा सकता है ताकि पिछले दरवाजे से प्रवेश न हो और दाखिला प्रक्रिया पारदर्शी हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DU Cut Off List, DU Colleges, Du Admission Criteria, Vacant Seats In DU, दिल्ली विश्वविद्यालय, कट ऑफ लिस्ट, दाखिला नीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com