दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक मोती की प्रदर्शनी लगेगी...
खास बातें
- विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक मोती को जल्द ही फिलीपींस में पेश किया जाएगा
- इसे सबसे पहले 2006 में एक मछुआरे ने ढूंढा था
- मोती 67 सेंटीमीटर लंबा, 30.5 सेंटीमीटर चौड़ा है
मॉस्को: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक मोती को जल्द ही फिलीपींस में प्रदर्शित किया जाएगा. इस मोती की कीमत 10 करोड़ डॉलर है. इसे एक जले हुए घर से बरामद किया गया था.
फिलीपींस के पर्यटन अधिकारी एलिन अमुराव के मुताबिक, इस मोती को सबसे पहले 2006 में एक मछुआरे ने खोजा था.
अमुरावो ने कहा कि मछुआरे को इस मोती की कीमत का पता नहीं था. अमुराव ने कहा, "अब हमें जेमोलोजिस्ट से इसके सत्यापन की जरूरत है."
मोती 67 सेंटीमीटर लंबा, 30.5 सेंटीमीटर चौड़ा है। इसका वजन 34 किलोग्राम है.