यह ख़बर 24 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विप्रो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18.37 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 18.37 प्रतिशत बढ़कर 1,580.2 करोड़ रुपये रहा।
मुंबई:

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 18.37 प्रतिशत बढ़कर 1,580.2 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,334.9 करोड़ रुपये था।

विप्रो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय जून 2012 को समाप्त तिमाही में 24.37 प्रतिशत बढ़कर 10,619.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 8,538.4 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, आज के जटिल कारोबारी माहौल में कंपनियां प्रतिस्पर्धा में सुधार के लिए बदलाव लाने वाली प्रौद्योगिकी में निवेश कर रही हैं। हम इसे एक अवसर के रूप में देख रहे हैं..। विप्रो की आईटी सेवा से आय सालाना आधार पर जून तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 8,314 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कुल आय में आईटी सेवा की हिस्सेदारी 78 प्रतिशत है।

डॉलर के रूप में आईटी सेवा से आय सालाना आधार पर आलोच्य तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 151.5 करोड़ डॉलर रही। कंपनी ने वर्ष 2012 की अप्रैल-जून तिमाही में आईटी सेवा से आय 152 करोड़ डॉलर से 155 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान जताया था।

विप्रो ने डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 54.76 रहने का अनुमान लगाते हुए सितंबर 2012 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिये आय परिदृश्य जून तिमाही के स्तर पर बरकरार रखा है।

विप्रो के कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य वित्त अधिकारी सुरेश सेनापति ने कहा, हम वैश्विक स्तर पर मुद्राओं में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव देख चुके हैं। हम वृद्धि के लिए निवेश जारी रखते हुए लाभ बढ़ाने में सफल रहे हैं।

अनिश्चित आर्थिक तथा राजनीतिक माहौल को देखते हुए घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को अमेरिका तथा यूरोपीय बाजार में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। विप्रो के अनुसार अप्रैल-जून 2012 तिमाही में उसने 37 नए ग्राहक बनाए।

कंपनी के आईटी सेवा खंड में आलोच्य तिमाही के दौरान 2,632 लोगों को रोजगार मिला। इससे उसके कर्मचारियों की संख्या जून 2012 को बढ़कर 1,38,552 हो गयी।

विप्रो के कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आईटी कारोबार) टी के कुरियन ने कहा, हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के साथ अपनी प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित कारोबार में निवेश करना जारी रखेंगे। आईटी उत्पादों से कंपनी की आय जून, 2012 को समाप्त तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 953 करोड़ रुपये (17.2 करोड़ डॉलर) रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विप्रो की कंज्यूमर केयर तथा लाइटिंग कारोबार से आय आलोच्य तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 980 करोड़ रुपये (17.6 करोड़ डॉलर) रही।