यह ख़बर 20 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विप्रो का शुद्ध लाभ 10.43 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • विप्रो ने अक्टूबर-दिसंबर, 2011 तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 10.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 1,456.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
मुंबई:

आईटी कंपनी विप्रो ने अक्टूबर-दिसंबर, 2011 तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 10.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 1,456.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसे 1,318.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी को चालू वित्तवर्ष की अंतिम तिमाही में आईटी सेवाओं के कारोबार से होने वाली आय 152 से 155 करोड़ डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है। विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, ‘‘हम ऊंची वृद्धि दर के लिए कारोबार को बढ़ाने की रणनीति पर लगातार काम कर रहे हैं। संपूर्ण वृहद आर्थिक परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है और हमारी इस पर पैनी नजर है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 9,997.2 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में 7,829.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये अंतरिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी के कुल कारोबार में आईटी सेवा कारोबार का योगदान 76 प्रतिशत है और समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 39 नए ग्राहक बनाए।