ADVERTISEMENT

भारत में होटल पर खर्च के मामले में हांगकांग के सैलानी अव्वल

हांगकांग के सैलानी भारत में यात्रा के दौरान होटलों पर खर्च करने के मामले में अव्वल हैं। पिछले साल उन्होंने भारत प्रभण में होटल पर औसतन प्रति रात 8,061 रुपये खर्च किए, जो 2012 के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:48 PM IST, 31 Mar 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हांगकांग के सैलानी भारत में यात्रा के दौरान होटलों पर खर्च करने के मामले में अव्वल हैं। पिछले साल उन्होंने भारत प्रभण में होटल पर औसतन प्रति रात 8,061 रुपये खर्च किए, जो 2012 के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है। होटल्स डॉट काम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

पश्चिम एशिया के सैलानी इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने प्रति रात 7,909 रपये खर्च किए। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के सैलानियों का स्थान रहा, जिन्होंने 7,594 रुपये खर्च किए।

होटल्स डॉट कॉम के होटल मूल्य सूचकांक (एचपीआई) के अनुसार, हांगकांग के सैलानियों ने भारत में होटलों में ठहरने के दौरान सर्वाधिक 8,061 रुपये प्रति रात खर्च किए। वर्ष 2012 के मुकाबले यह राशि छह प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम एशिया तथा दक्षिण अफ्रीका के सैलानियों ने 2013 में इसके पिछले साल के मुकाबले क्रमश: 3 प्रतिशत और 4 प्रतिशत अधिक भुगतान किए।

वैसे होटल में रुकने के मामले में खर्च में सर्वाधिक बढ़ोतरी यूरोपीय देशों के सैलानियों की तरफ से हुई।

यूरोपीय देशों में बेल्जियम के सैलानियों ने पिछले साल 6,263 रुपये प्रति रात का भुगतान किया, जो पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है। उसके बाद फिनलैड का स्थान है जहां के सैलानियों ने 6,187 रुपये प्रति रात खर्च किए, जो 22 प्रतिशत प्रतिशत अधिक है। इटली के पयर्टकों ने 2013 में औसतन 6,098 रुपये प्रति रात खर्च किए, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है।

थाईलैंड तथा चीन के सैलानियों ने भी भारत में होटल खर्च में अच्छी वृद्धि की। थाईलैंड के सैलानियों ने भारत में होटल में रुकने पर 2013 में 6,903 रुपये प्रति रात खर्च किए जो इससे पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है। वहीं चीन के सैलानियों ने 7,115 रुपये खर्च किए, जो 2012 के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT