वित्त वर्ष 2026-27 तक UPI ट्रांजैक्शन बढ़कर प्रतिदिन एक अरब पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

UPI Transactions In India: रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में रिटेल डिजिटल पेमेंट में कुल ट्रांजैक्शन राशि का 90 प्रतिशत यूपीआई के जरिये होगा.

वित्त वर्ष 2026-27 तक UPI ट्रांजैक्शन बढ़कर प्रतिदिन एक अरब पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

UPI Payment: भारतीय डिजिटल पेमेंट मार्केट सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है.

नई दिल्ली:

यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transactions) काफी तेजी से बढ़ रहा है। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2026-27 तक प्रतिदिन एक अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन होंगे और कुल डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) में इसका हिस्सा बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाएगा.

पीडब्ल्यूसी की ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27' रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट में रिवॉल्यूशन लाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल सेगमेंट के ट्रांजैक्शन में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में रिटेल डिजिटल पेमेंट में कुल ट्रांजैक्शन राशि का 90 प्रतिशत यूपीआई के जरिये होगा. वहीं, वॉल्युम के लिहाज से भारतीय डिजिटल पेमेंट मार्केट सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 के 103 अरब ट्रांजैक्शन से 2026-27 में इसके 411 अरब लेनदेन पर पहुंचने की उम्मीद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, “अनुमान लगाया गया है कि यूपीआई के माध्यम से वित्त वर्ष 2026-27 तक हर दिन एक अरब लेनदेन होंगे.”