खास बातें
- सिब्बल ने अवांछित फोन कॉल्स तथा एसएमएस के बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशें एक फरवरी 2011 से प्रभावी हो जाएंगी।
New Delhi: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने अवांछित फोन कॉल्स तथा एसएमएस के बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशें एक फरवरी 2011 से प्रभावी हो जाएंगी। उन्होंने इसमें और देरी की संभावना को खारिज किया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार :ट्राई: की सिफारिशों के समय पर कार्यान्वयन संबंधी सवाल पर सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, हां, इसे एक फरवरी 2011 से कार्यान्वित किया जाएगा। अगर किसी कंपनी के समक्ष कोई दिक्कत आती है तो उसे सुलझा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा संबंधी मुद्दों के चलते ट्राई ने 28 दिसंबर 2010 को इस बारे में समयसीमा को एक महीना बढाकर एक फरवरी कर दिया था। पहले इसे जनवरी में लागू किया जाना था।