Twitter Removes Blue Tick Badge: ब्लू टिक वेरिफायड सर्विस लेने के बाद यूजर्स को कई खास फीचर मिलेंगे.
नई दिल्ली: Twitter Removes Blue Tick Badge: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कई बड़े-बड़े हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं. इससे पहले कई बार ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक हटाने की तारीख में बदलाव किया था, लेकिन इस बार सच में ब्लू टिक (Blue Tick Removed) हटा दिया गया है. जिन लोगों के अकाउंट से वेरिफाईड ब्लू टिक हटाया गया है, उनमें भारत के कई दिग्गज अरबपतियों, कारोबारियों सहित पॉलिटिशियन सेलिब्रिटी, एथलीट और अन्य शामिल हैं. इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को सभी के वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. ट्विटर वेरिफाइड के अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई थी.
इसके तहत अगर कारोबारियों की बात करें तो ट्विटर ने रतन टाटा (Ratan Tata), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर शार्क टैंक इंडिया के जज (Shark Tank India Judges) शादी डॉट कॉम (Shadi.com) के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), बोट (Boat) के सीएमओ और को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) लेंसकार्ट (Lenskart) के फाउंडर पीयूष बंसल (Piyush Bansal), शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetics) की सीईओ विनीता सिंह (Vineeta Singh), कार देखो डॉट कॉम (Cardekho.com) के सीईओ अमित जैन (Amit Jain) और Emcure फर्मा की नमिता थापर (Namita Thapar) के अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब कर दिए हैं.
एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था. अपने ऐलान के मुताबिक, एलन मस्क लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए पैसे वसूल रहे हैं.उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से रिमूव कर दिेया जाएगा.
मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने आपको पेमेंट करना पड़ेगा. जिसके बाद जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया है, उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. इस ब्लू टिक को पाने के लिए अब यूजर्स को हर महीने पैसे खर्च करने होंगे. इसका मतलब है कि जो हर महीने शुल्क जमा करेगा, सिर्फ उसी के अकाउंट पर ब्लू टिक रहेंगे.
जानें Twitter Blue Tick के लिए कितना देना होगा चार्ज
ट्विटर के मुताबिक, ब्लू टिक के लिए अलग-अलग देशों में चार्ज भी अलग-अलग है. अगर भारत की बात करें तो भारतीय Android या iOS यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि वेब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 650 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अगर आप ट्विटर ब्लू टिक का सालाना प्लान लेते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती रहेगा. ट्विटर ब्लू टिक का सालाना पैक आपको 6800 रुपये में मिलेगा. यानी सालाना पैक लेने पर आपको 1000 रुपये का फायदा होगा.
ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स के मिलेगा ये स्पेशल फीचर
यह सर्विस लेने के बाद ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह की स्पेशल फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सर्विस में आपको 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट करने की सुविधा के साथ ही 30 मिनट में ट्वीट को 5 बार एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं, ब्लू टिक सर्विस के जरिये यूजर ट्विटर अकाउंट पर फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर पाएंगे.