दूरसंचार उपभोक्ता संख्या जुलाई में 100.93 करोड़ : ट्राई

दूरसंचार उपभोक्ता संख्या जुलाई में 100.93 करोड़ : ट्राई

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश में दूरसंचार उपभोक्ता संख्या जुलाई 2015 के अंत में माह-दर-माह आधार पर 0.23 फीसदी बढ़कर 100.93 करोड़ दर्ज की गई, जो जून के अंत में 100.69 करोड़ थी। यह जानकारी बुधवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़े में दी गई।

ट्राई के मुताबिक, इस दौरान शहरों में उपभोक्ता संख्या 58.421 करोड़ से बढ़कर 58.853 करोड़ हो गई, जबकि गांवों में यह संख्या 42.275 करोड़ से घटकर 42.078 करोड़ हो गई।

देश का समग्र टेलीफोन घनत्व इस दौरान 79.98 से बढ़कर 80.09 हो गया। इस दौरान मोबाइल फोन सेवा उपभोक्ता संख्या 98.081 करोड़ से बढ़कर 98.321 करोड़ हो गई, जो माह-दर-माह आधार पर 0.25 फीसदी वृद्धि है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तार वाली बुनियादी फोन सेवा की उपभोक्ता संख्या इस दौरान 2.615 करोड़ से घटकर 2.61 करोड़ हो गई। जुलाई 2015 में 39.8 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया।