यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सार्वजनिक क्षेत्र के तीन और बैंकों ने लोन सस्ता किया

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने अपनी प्रधान उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की, जिससे इन बैंकों से आवास ऋण, वाहन ऋण और कॉरपोरेट ऋण लेना थोड़ा सस्ता हो जाएगा।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने अपनी प्रधान उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की, जिससे इन बैंकों से आवास ऋण, वाहन ऋण और कॉरपोरेट ऋण लेना थोड़ा सस्ता हो जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आधार दर व बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 0.25-0.25 प्रतिशत तक घटा दी गई है, जो 9 फरवरी से प्रभावी होगी। इसी तरह से, बैंक ऑफ बड़ौदा की आधार दर और बीपीएलआर क्रमश: 10.25 प्रतिशत और 14.50 प्रतिशत हो गई है।

बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दर और बीपीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। दोनों बैंकों की आधार दर और बीपीएलआर अब क्रमश: 10.25 प्रतिशत और 14.50 प्रतिशत हो गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 9 फरवरी से प्रभावी होंगी, जबकि केनरा बैंक की नई दरें 4 फरवरी से प्रभावी होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा 29 जनवरी को मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर और सीआरआर में कटौती किए जाने के बाद एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी उधारी दरें घटाई हैं।