खास बातें
- भीरा इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड और भीवपुरी इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड में 14.15 प्रतिशत हिस्सेदारी ओलंपस कैपिटल को 1,350 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक समझौता किया था।
मुंबई: टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि उसने कोयला खदाने खरीदने के लिए गठित अपनी दो कंपनियों में 14.15 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म ओलंपस कैपिटल को बेचकर 30 करोड़ डॉलर जुटाने का सौदा निरस्त कर दिया है। कंपनी ने अपनी विशेष उद्देशीय इकाई :एसपीवी: भीरा इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड और भीवपुरी इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड में 14.15 प्रतिशत हिस्सेदारी ओलंपस कैपिटल को 1,350 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक समझौता किया था।