यह ख़बर 25 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

10 हजार रुपये में मिलेगा टैबलेट कंप्यूटर

खास बातें

  • यह टैबलेट गूगल के एंड्रायड तथा माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसी साल जून तक बाजार में आ सकता है।
New Delhi:

चीन की कंपनी जी-फाइव की भारत में ऐसा टैबलेट कंप्यूटर पेश करने की योजना है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। यह टैबलेट गूगल के एंड्रायड तथा माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसी साल जून तक बाजार में आ सकता है। किंगटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अर्शित पाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, जी-फाइव की जून, 2011 के अंत तक भारतीय बाजार में अनेक टैबलेट कंप्यूटर पेश करने की योजना है। हमारा पूरा मानना है कि प्रौद्योगिकी का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए। किंगटेक इलेक्ट्रॉनिक, जी-फाइव इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय अनुषंगी है। उन्होंने कहा, एंड्रायड तथा विंडोज आधारित टैबलेट कंप्यूटर भारत में पेश किए जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि टैबलेट स्लेट के आकार का छोटा टचस्क्रीन कंप्यूटर होता है। पाठक ने कहा कि कंपनी का प्रस्तावित टैबलेट 7 से 10 ईंच आकार में होगा। उन्होंने कहा कि जी-फाइव भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण के बारे में व्यवहार्यता अध्ययन कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com