बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.71 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,655.19 पर खुला और 12.75 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 24,659.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,793.62 के ऊपरी और 24,509.21 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। गेल (2.49 फीसदी), रिलायंस (2.05 फीसदी), ल्युपिन (2.05 फीसदी), आईटीसी (1.66 फीसदी) और एचडीएफसी (1.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति (2.90 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.52 फीसदी), हिदुस्तान यूनिलीवर (2.48 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.66 फीसदी) और सिप्ला (1.41 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,486.40 पर खुला और 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,485.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,527.15 के ऊपरी और 7,442.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 25.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,199.44 पर और स्मॉलकैप 24.23 अंकों की तेजी के साथ 10,309.98 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.70 फीसदी), तेल एवं गैस (1.50 फीसदी), ऊर्जा (1.44 फीसदी), आधारभूत वस्तु (1.20 फीसदी) और रियल्टी (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.29 फीसदी), वित्त (0.60), सूचना प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,286 शेयरों में तेजी और 1,359 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)