नई दिल्ली:
छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा से बाजार की दिशा तय होगी। केंद्रीय बैंक मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा करेगा। शेयर बाजार गुरुवार को गांधी जयंती व शुक्रवार को विजय दशमी की वजह से बंद रहेंगे।
बुधवार को वाहन कंपनियों के सितंबर महीने के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए जाने के कारण निवेशकों की निगाह इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, इस सप्ताह 30 सितंबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी, जो बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण उत्प्रेरक साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के साथ-साथ वैश्विक संकेतक बाजार धारणा में तेजी ला सकते हैं, क्योंकि इस यात्रा से देश की आर्थिक दिशा व अन्य सुधारों पर अधिक प्रकाश पड़ सकेगा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की करीबी निगाह होगी। कियान्स एनालिटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक अमन चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री के पांच दिन के अमेरिका दौरे के कारण दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड़ सुधरने और भारतीय बाजार की ओर अमेरिकी निवेशकों की रुचि बढ़ने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 464.1 अंक की गिरावट दर्शाता बंद हुआ।