Stock Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market Opening Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नेगेटिव नोट पर खुले हैं. 

Stock Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

नई दिल्ली:

Stock Market Opening: आज यानी  24 फरवरी, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नेगेटिव नोट पर खुले हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex Opening Bell) 132.62 अंक (0.22%) के नुकसान के साथ 59,331.31 के लेवल पर खुला. वहीं,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 37.20 अंक (0.21%) की गिरावट के साथ 17,428.60 के लेवल पर खुला.

पिछले कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 141.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 पर और निफ्टी (Nifty) 45.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,465.80 पर बंद हुआ था.

आपको बता दें कि बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1,87,808.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई. जिसमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.

वहीं, फरवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशको (FPI) की बिकवाली का सिलसिला जारी है. इस महीने अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 2,313 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि, एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार जनवरी के मुकाबले कम हुई है. पिछले महीने यानी जनवरी में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com