Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 27 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. आज, 27 फरवरी, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 175.58 अंक (0.30%) की गिरावट के साथ 59,288.35 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 73.10 अंक (0.42%) के नुकसान के साथ 17,392.70 पर कारोबार का अंत किया.
आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं.