जल्दी कीजिए, स्नैपडील का 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' ऑफर मंगलवार को खत्म! मिल रही 70% छूट

जल्दी कीजिए, स्नैपडील का 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' ऑफर मंगलवार को खत्म! मिल रही 70% छूट

स्नैपडील का 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' ऑफर 6 दिसंबर को खत्म!

खास बातें

  • Snapdeal.com दो दिन के लिए अनबॉक्स कैशफ्री सेल ऑफर लेकर आई है
  • यह 5 दिसंबर को शुरू हुआ और 6 दिसंबर को खत्म हो रहा है
  • 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है पर SBI कार्ड है तो एक्स्ट्रा लाभ
नई दिल्ली:

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स मौके-बमौके ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट की पेशकश करती रहती हैं. लोगों को इन कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट का फायदा सबसे ज्यादा दिवाली के आसपास मिलता देखा गया है. लेकिन सोमवार को ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com) ने दो दिन के लिए अनबॉक्स कैशफ्री सेल ऑफर पेश किया है. यह 6 दिसंबर यानी मंगलवार को को खत्म हो रहा है.

इसके तहत ग्राहकों को सामान की खरीद पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यदि आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है और आप इस ऑफर के तहत खरीदे जाने वाला सामान पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. 

स्नैपडील की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई कार्ड से मिल रही छूट स्नैपडील मोबाइल ऐप और इसकी डेस्कटॉप वेबसाइट https://www.snapdeal.com, दोनों, के जरिए की गई शॉपिंग पर ली जा सकती है. एसबीआई कार्ड के जरिए ये छूट लेने के लिए आपको कम से कम 4 हजार रुपए की शॉपिंग करनी होगी और मैक्सिमम डिस्काउंट प्रति कार्ड पर 1 हजार रुपए है.

इस अनबॉक्स कैश फ्री सेल में आप स्मार्टफोन्स से लेकर घर के काम की चीजें खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि टीवी, मोबाइल फोन, घर की साज सजावट का सामान और फर्नीचर, कपड़ों, किचन व यूटिलिटी का अन्य सामान भी आप इस ऑफर के तहत ले सकते हैं.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com