ADVERTISEMENT

Stock Market Opening: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के पार पहुंचा

Stock Market Opening Updates: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफपीआई (FPIs) ने 1 से 23 दिसंबर 2022 के दौरान करीब 11,557 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:18 AM IST, 26 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में हरियाली लौट आई है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुला है. सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 177 अंको यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,022 पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty)  भी बढ़त के साथ पर कारोबार कर रहा है. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स (Sensex) 424.97 अंक उछलकर 60,270.26 के स्तर पर कारोबार करता दिखा है. जबकि निफ्टी (Nifty) 127 अंकों की तेजी के साथ 17,933.80 पर पहुंच गया है.

डिविस लैब्स (Divis Labs), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation), सन फार्मा (Sun Pharma), सिप्ला (Cipla) और ओएनजीसी (ONGC) निफ्टी पर लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. जबकि बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,492.52 अंक यानी 2.43 प्रतिशत के नुकसान के साथ 59,845.29 पर और निफ्टी (Nifty) 462.2 अंक यानी 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,806.8 के स्तर पर बंद हुआ था. 

आपको बता दें कि इस महीने विदेशी निवेशकों ने  भारतीय बाजार पर अपना भरोसा कायम रखा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफपीआई (FPIs) ने 1 से 23 दिसंबर 2022 के दौरान करीब 11,557 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

वहीं, आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर ( Dollar) के मुकाबले रुपये ( Rupee) में 11 पैसे की तेजी आई है. बीते सप्ताह आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) सात पैसे की तेजी के साथ 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT