
Share Market Opening Today: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरु हुआ.
Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरु हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex Opening Bell) करीब 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,142.08 के स्तर पर खुला. वहीं, आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) में करीब 30 अंकों की तेजी के साथ 17,922.80 के लेवल पर कारोबार शुरु हुआ.
आज के शुरुआती कारोबार में एनएसई (NSE) पर एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करके नजर आए.
आज सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 379.63 अंकों यानी 0.63% की तेजी के साथ 60,472.60पर कारोबार करता नजर आया. जबकि निफ्टी 105.10 अंक यानी 0.59% की बढ़त के साथ 17,999.95 पर कारोबार कर रहा है. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज कारोबार में मेटल्स स्टॉक में गिरावट तो वहीं, पावर स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है.
पिछले सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 168.21 अंकों यानी 0.28% के नुकसान के साथ 60,092.97 पर और (Nifty) 64.95 अंकों यानी 0.36% की गिरावट के साथ 17,891.65 पर बंद हुआ .