ADVERTISEMENT

सेंसेक्स ने लगाई 568 अंकों की छलांग, साल भर में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त

करीब छह साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 568 अंक की छलांग के साथ 23,554.12 अंक पर पहुंच गया। यह सेंसेक्स की एक साल से अधिक की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी05:34 PM IST, 15 Feb 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

करीब छह साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 568 अंक की छलांग के साथ 23,554.12 अंक पर पहुंच गया। यह सेंसेक्स की एक साल से अधिक की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। हालिया गिरावट वाले बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज हुई। एशियाई बाजारों में भी सुधार रहा, जिससे यहां धारणा मजबूत हुई।

इससे पहले 15 जनवरी, 2015 को सेंसेक्स 728.73 अंक चढ़ा था। उस समय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में अचानक 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। मई, 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सत्ता में आने के बाद यह एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है।

वैश्विक आर्थिक सुस्ती को लेकर आशंका घटने तथा कच्चे तेल में तेजी के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त रही, जिससे यहां भी बाजार का मूड बदला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 23,223.43 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 23,622.64 अंक तक गया। आखिर में सेंसेक्स 568 अंक या 2.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,554.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,100 अंक के स्तर को पार कर 7,182.80 अंक तक पहुंचने के बाद 182 अंक या 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,162.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 लाभ में रहे। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.94 प्रतिशत बढ़कर 167.25 रुपये पर पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर भी 22 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में 13.01 प्रतिशत, एलएंडटी में 9.06 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 7.02 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 6.83 प्रतिशत, कोल इंडिया में 6.71 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 5.96 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 4.74 प्रतिशत, एमएंडएम में 4.65 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 4.57 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.23 प्रतिशत, ओएनजीसी में 3.28 प्रतिशत, भेल में 3.25 प्रतिशत, गेल में 2.82 प्रतिशत, ल्यूपिन में 2.66 प्रतिशत, सिप्ला में 2.19 प्रतिशत, टीसीएस में 1.93 प्रतिशत तथा बजाज ऑटो में 1.88 प्रतिशत का लाभ रहा।

रुपये में शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की तेजी

रुपया आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 11 पैसे चढ़कर 68.12 के स्तर पर पहुंच गया। ऐसा घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और विदेशी बाजार में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से रुपए को समर्थन मिला।

उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से रुपए का रझान सकारात्मक हुआ। शुक्रवार को रपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 68.23 पर पहुंच गया। इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 312.46 अंक या 1.35 प्रतिशत चढ़कर 23,298.58 पर पहुंच गया।

(एनडीटीवी प्रॉफिट से भी इनपुट)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT