ADVERTISEMENT

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.73 के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ रुपया

ब्लूमबर्ग ने आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपये को अपने सार्वकालिक निचले स्तर 77.73 पर बंद दिखाया, जबकि समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, रुपया प्रावधानिक कारोबार में 77.72 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:20 PM IST, 19 May 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय रुपया गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी डॉलर की तुलना में सार्वकालिक निचले स्तर, यानी 77.73 पर बंद हुआ. पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान रुपया पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है. ब्लूमबर्ग ने आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपये को अपने सार्वकालिक निचले स्तर 77.73 पर बंद दिखाया, जबकि समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, रुपया प्रावधानिक कारोबार में 77.72 पर बंद हुआ.

रुपया अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाज़ार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.72 पर ही गिरकर खुला था, और दिनभर के कारोबार के दौरान 77.76 तक नीचे गिरकर 77.63 तक संभला भी था.

बुधवार को भी अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 77.61 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था, जिसकी वजह मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी को बताया गया था.

गुरुवार को पिछले 10 कारोबारी दिनों में पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुए रुपये का घाटा कहीं ज़्यादा हो सकता था, अगर समय रहते भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हस्तक्षेप नहीं किया होता.

भारतीय केंद्रीय बैंक RBI ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार से रकम निकालकर रुपये का बचाव किया. रुपये ने इस साल रिकॉर्ड निचला स्तर पहली बार मार्च में छुआ था, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT