RBI गवर्नर रघुराम राजन आगे क्या करेंगे? बोले- उस दुनिया को समझने का प्रयास करेंगे जो...

RBI गवर्नर रघुराम राजन आगे क्या करेंगे? बोले- उस दुनिया को समझने का प्रयास करेंगे जो...

RBI गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है.

खास बातें

  • RBI गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है
  • उन्होंने कहा कि वह शोध पर ध्यान केंद्रित करेंगे
  • बोले- अगले गवर्नर के लिए साफ रास्ता छोड़ना चाहते हैं
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्रीय बैंक के अगले गवर्नर के लिए साफ रास्ता छोड़ना चाहते हैं जिससे उन्हें कार्यभार संभालने के बाद विरासत के किसी मुद्दे का सामना न करना पड़ेगा.

रघुराम राजन ने राजनीति में शामिल होने की बातों को खारिज करते हुए कहा कि चार सितंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके बाद वह अकादमिक दुनिया में लौटेंगे. उन्होंने कहा कि वह शोध पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उस दुनिया को समझने का प्रयास करेंगे जो पिछले चार साल में काफी बदल गई है.

राजन ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एजेंसियों के पत्रकारों से परिचर्चा में कहा, ‘मेरी उम्मीद है कि मैं अगले गवर्नर के लिए विरासत का मुद्दा छोड़कर नहीं जाऊं, जिससे उन्हें सब कुछ साफ सुथरा मिले. सभी समस्याओं से निपटा जा रहा है.’ राजन अपने उत्तराधिकारी को किसी तरह की सलाह देने से भी बचे. सरकार ने अभी नए गवर्नर के नाम की घोषणा नहीं की है. नए गवर्नर पर वित्त मंत्री अरण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द फैसला करेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com