यह ख़बर 21 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सब्सिडी का दुरुपयोग रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं : प्रणब

खास बातें

  • भारत खाद्यान को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सब्सिडी को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा वह सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी कदम उठा रहा है।
वाशिंगटन:

भारत खाद्यान को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सब्सिडी को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा वह सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी कदम उठा रहा है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम दोतरफा रणनीति पर काम करेंगे। पहले हम तकनीकों के जरिये लक्षित लाभार्थी तक सीधे सब्सिडी पहुंचाने और सब्सिडी दुरुपयोग को रोकने की कोशिश करेंगे। मैं पहले ही इस दिशा में कुछ कदम शुरू कर चुका हूं।’’

प्रणब मुखर्जी वाशिंगटन स्थित शोध संस्थान पीटर जी पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए सभी एलपीजी ग्राहकों को बाजार दर पर गैस उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि लक्षित लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है। इसका क्रियान्वयन फिलहाल पायलट योजना के तौर पर किया जा रहा है। कुछ समय बाद इसे सभी जगह लागू किया जाएगा।’’ इसी तरह से सरकार उर्वरक और किरोसीन के क्षेत्र में सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने की कोशिश कर रही है।