भीम ऐप यूजर हर भारतीय, 125 और लोगों को सिखाए इसका इस्तेमाल : पीएम नरेंद्र मोदी का आह्वान

भीम ऐप यूजर हर भारतीय, 125 और लोगों को सिखाए इसका इस्तेमाल : पीएम नरेंद्र मोदी का आह्वान

भीम ऐप का इस्तेमाल करने वाला हर भारतीय, 125 और लोगों को सिखाए इसका इस्तेमाल : पीएम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कालेधन के प्रसार और भ्रष्टाचार से लड़ने में डिजिटल भुगतान को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हर नागरिक को चाहिए कि वह 125 लोगों को डिजिटल भुगतान ऐप भीम (BHIM App) के इस्तेमाल के बारे में सिखाए.

मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर को याद करके आप करीब 125 लोगों को भीम ऐप डाउनलोड करना सिखाएं." नवंबर में नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने हाल में भारत इंटरफेस फाहर मनी (भीम) मोबाइल ऐप की शुरुआत की है. सूचना और प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस महीने के शुरुआत में कहा कि भीम ऐप का पंजीकरण पहले ही 140 लाख से ज्यादा हो चुका है.

बता दें कि भीम ऐप (BHIM App) के डाउनलोड 1.7 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच चुके हैं. डिजिटल भुगतान को प्रमोट करने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप को लोगों ने खूब पसंद किया और अब इसमें नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में तेज और सुरक्षित नकदीरहित भुगतान के मकसद से इस ऐप को पेश किया था.

पिछले दिनों नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने इन फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा था कि हमने इंटर-मिनिस्ट्री चर्चा पूरी कर ली है. वर्ष 2017-18 के बजट में घोषित कैश-बैक योजनाओं का क्रियान्वयन एक महीने में किया जाएगा. सरकार द्वारा ऐप भीम को बढ़ावा देने के लिये एक महीने के भीतर दो योजनाएं पेश करेगी. इनडिविडुअल (व्यक्तिगत प्रयोग) के लिये ‘रेफरल बोनस स्कीम’ और व्यापारियों के लिये ‘कैश-बैक’योजना पेश करेगी. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com