यह ख़बर 31 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल के दाम 2.35 रुपये, डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लिटर बढ़े

पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर वृद्धि की गई है।

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और कमजोर पड़ते रुपये को देखते हुए पेट्रोल का दाम 2.35 रुपये और डीजल का दाम 50 पैसे प्रति लिटर बढ़ा दिया गया। पेट्रोल के दाम में पिछले तीन महीने में यह छठी वृद्धि है।

शनिवार की मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमतें 2.35 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतें 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। इसमें राज्य के कर शामिल नहीं हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) ने यह घोषणा की है।

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 74.10 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतें 51.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी।

इसी तरह मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 81.57 रुपये, 77.48 रुपये तथा 81.57 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी, जबकि डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 58.86 रुपये, 55.37 रुपये तथा 56.33 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी।

आईओसी ने कहा कि रुपये के मूल्य में तेजी से गिरावट आने तथा सीरिया में जारी अस्थिरता के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से उसने तेल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 28 अगस्त को आंशिक परिवर्तनीय रुपये की कीमत ने 68.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर को छू लिया।

सीरिया में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की आशंकाओं के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ने की आशंकाओं के नतीजतन तेल की कीमतें प्रभावित हुई हैं। भारत अपनी जरूरत का कुल 79 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकारी स्वामित्व वाली तीनों तेल विपणन कंपनियों ने पिछली बार एक अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी।