Petrol and Diesel Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में लगातार गिरावट हो रही है.
नई दिल्ली: Petrol and Diesel Price Today 11 Dec 2022: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 11 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. देश के सभी शहरों के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के नए रेट जारी किए जाते हैं. यह रेट देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) जारी करती है, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव को आधार बनाकर तय की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में लगातार गिरावट हो रही है.
ऐसे में आप घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक करें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) किस भाव पर मिल रहा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज न तो आम जनता के जेब पर भार को बढ़ाया है और न ही कोई राहत दी है. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश को प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की है.
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
आपके शहर में किस भाव पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है.
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में करीब आठ महीने से ज्यादा समय से स्थिर बनें हुए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में अप्रैल 2022 को आखिरी बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, सरकार ने इस साल 21 मई को पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद नए दाम जारी हुए थे और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल-डीजल पर राज्यों की तरफ से लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and Diesel Rate) भी अलग होती हैं.