सरकारी प्रतिबंधों से अप्रैल-सितंबर में प्याज निर्यात 18 प्रतिशत घटा

सरकारी प्रतिबंधों से अप्रैल-सितंबर में प्याज निर्यात 18 प्रतिशत घटा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

सरकार की तरफ से प्याज निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान प्याज का निर्यात 18 प्रतिशत घटकर 4.86 लाख टन रह गया।

राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास संस्थान द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 में अप्रैल से सितंबर छमाही के दौरान 4,85,930.51 टन प्याज का निर्यात हुआ, जबकि यह निर्यात पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,89,900.89 टन रहा था।

चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही के दौरान निर्यात में गिरावट रही, क्योंकि सरकार ने इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को इस वर्ष अगस्त में बढ़ाकर 700 डॉलर प्रति टन कर दिया था। बेमौसम बरसात के कारण कम उत्पादन से प्याज की कीमतें आसमान छू रही थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, अब प्याज के दाम काबू में आने और काफी कम स्तर पर पहुंच जाने के बाद सरकार ने कल प्याज के एमइपी को समाप्त कर दिया ताकि घरेलू कीमतों के टूटने पर इसके निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।