यह ख़बर 15 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओएनजीसी ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतरिम लाभांश दिया

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने 30 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की गुरुवार को घोषणा की। इससे सरकार को 888.38 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने 30 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की आज घोषणा की। इससे सरकार को 888.38 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।

ओएनजीसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 मार्च 2012 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2011-12 के लिये 5 रुपये के शेयर पर 1.50 रुपये का लाभांश देने की मंजूरी दी।’ सरकार ने लाभ कमाने वाली कंपनी से बजटीय घाटे की भरपाई के लिये अतिरिक्त लाभांश देने को कहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार को इस महीने की शुरूआत में ओएनजीसी में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से लगभग 12,600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे पहले, जनवरी में ओएनजीसी 6.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश दिया था। कंपनी ने पिछले वर्ष में 8.75 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था।