यह ख़बर 14 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दो रुपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

खास बातें

  • तेल कंपनियां निकट भविष्य में तेल की कीमतों में दो रुपये की कमी कर सकती हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार, 15 जून को यह कटौती लागू की जा सकती है।
नई दिल्ली:

तेल कंपनियां निकट भविष्य में तेल की कीमतों में दो रुपये की कमी कर सकती हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार, 15 जून को यह कटौती लागू की जा सकती है।

हर पंद्रह दिनों में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। 23 मई को करीब सात रुपये दाम बढ़ाने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब कंपनियां तेल के दामों में कटौती करेंगी। 3 जून को तेल कंपनियों ने तेल के दाम में पहली बार करीब दो रुपये की कटौती की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com