यह ख़बर 29 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आर्थिक वृद्धि 4.4 फीसदी रहने का ओईसीडी का अनुमान गलत : मोंटेक

खास बातें

  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने विकसित एवं विकासशील देशों के संगठन ओईसीडी के भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रहने के अनुमान को पूरी तरह गलत बताया है।
नई दिल्ली:

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने विकसित एवं विकासशील देशों के संगठन ओईसीडी के भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रहने के अनुमान को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा कि संस्था को यह नहीं पता है कि वह क्या कर रही है।

अहलूवालिया ने कहा, मैं ओईसीडी से यह कहने की सोच रहा हूं कि उन्हें नहीं पता वह क्या कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2012-13 अच्छा नहीं रहेगा, लेकिन आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का अनुमान पूरी तरह गलत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओईसीडी ने भारत के लिए धुंधली तस्वीर पेश करते हुए चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है जबकि 2011-12 में यह 6.9 प्रतिशत थी।