यह ख़बर 10 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत, चीन में नरमी के संकेत : ओईसीडी

खास बातें

  • आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने कहा है कि जहां एक तरफ भारत और चीन में आर्थिक नरमी देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ दुनिया के अधिकतर विकसित देशों में वृद्धि की गति मंद हुई है।
लंदन:

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि जहां एक तरफ भारत और चीन में आर्थिक नरमी देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ दुनिया के अधिकतर विकसित देशों में वृद्धि की गति मंद हुई है।

यूरो क्षेत्र में ऋण संकट तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि नरम होने के बीच तेजी से आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर अग्रसर भारत और चीन नरमी की चपेट में हैं।

मुख्य रूप से विकसित देशों का संगठन आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का आकलन ऐसे समय आया है जब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर दिया है। मूडीज के अनुसार दक्षिण एशियाई देश की आर्थिक वृद्धि इस साल 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओईसीडी ने यह भी कहा कि जून के लिए आर्थिक गतिविधियों का सूचकांक कंपोजिट लीडिंग इंडीकेटर्स (सीएलआई) बताता है कि भारत समेत अधिकतर गैस-ओईसीडी देशों में नरमी है।